Thursday 13 September, 2007

10 लोगों की निर्मम हत्या

बिहार राज्य के वैशाली ज़िले में ग्रामीणों ने 10 लोगों को पीट-पीटकर मार डाला। मारे गये लोगों के बारे में ग्रामिणों का कहना है कि ये लोग चोरी करने गाँव पहुँचे थे. इस मामले में पुलिस ने दो केस दर्ज किये। पहला ग्रामीणों की ओर से चोरी करने का और दूसरा केस अज्ञात लोगों के खिलाफ कथित चोरों की हत्या का। इस बारे में वहां की पुलिस अधिकारियों कहना है कि अपने जान माल की रक्षा करना गांव वालों का अधिकार है लेकिन हिंसक कार्रवाई करना गैर कानूनी है । बताया जा रहा है कि कुल 11 लोग चोरी करने पहुंचे जिसमें से 10 लोगो को मार डाला गया, एक की हालत खराब है। इस घटना पर गांव वालों का कहना है कि इलाके में चोरी की घटनायें बढ गई थीं। पुलिस कुछ नहीं कर पा रही थी। इस लिये गांव वालों ने कठोर कदम उठाये। ऐसे में सवाल यह उठता है कि गावों में लगातार चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने चोरी रोकने के लिये ठोस कदम क्यों नहीं उठायी ? बहरहाल घटना के पांच घंटे बाद पहुंची पुलिस। और इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

1 comment:

अनिल रघुराज said...

बिहार में लगातार होती इस तरह की घटनाएं दिखाती हैं कि या तो लोगों का कानून और सरकार पर कोई भरोसा नहीं रह गया है या सरकार ही बेमतलब हो गई है।