
फिल्म निर्माता महेश भट्ट, मुकेश भट्ट और पूजा भट्ट को डॉन रवि पुजारी ने जान से मारने की धमकी दी। भारत से बाहर रह रहे (संभवत: मलेशिया) डॉन पुजारी का कहना है कि महेश भट्ट का डी कंपनी से संबध हैं। पुजारी ने दावा किया कि महेश भट्ट पर जो हमला पिछले दिनों हुआ था उसी ने करवाया। महेश भट्ट से 10 करोड़ रुपये की मांग की गई है लेकिन इस बात कि पुष्टि पुलिस ने नहीं की है। महेश भट्ट का कहना है कि उसका कोई संबंध डी कंपनी या किसी अन्य गैंग से नहीं है। सिर्फ हमें बदनाम करने कि कोशिश की जा रही है क्यों कि मैं सामाजिक समस्याओं को प्रमुखता से उठाता हूं।
रवि पुजारी के बारे में कहा जाता है कि वो गोली बारी कर फिल्मी दुनियां के लोगो पर दशहत पैदा करने की कोशिश करता है। पुलिस का कहना है कि मुंबई में अंडरवर्ल्ड का वो दबदबा नहीं रहा जो पहले हुआ करता था।
No comments:
Post a Comment